-
Advertisement
एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे India-Australia; हुए 7 समझौते, 2 घोषणाएं
नई दिल्ली। पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन (India-Australia Virtual Summit) के दौरान आज पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) के बीच बातचीत हुई। गुरुवार को हुए वर्चुअल समिट में रक्षा और टेक्नोलॉजी समेत 7 समझौते साइन हुए और दो घोषणाएं की गईं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत हल्के-फुल्के माहौल में हंसी-मजाक की बातों के साथ समाप्त हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने म्युचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत दोनों देश साजो-सामान तक पहुंच के लिए एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच पहले वर्चुअल समिट के दौरान इस पर हस्ताक्षर हुए। भारत के अमेरिका और फ्रांस के साथ भी इसी तरह के समझौते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 समझौते, 2 घोषणाएं
At the virtual summit with PM @ScottMorrisonMP. https://t.co/6JIpZRae21
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020
1 दोनों देशों के बीच स्ट्रैटजिक पार्टरनशिप पर संयुक्त बयान। (घोषणा)
2 इंडो-पैसिफिक में मैरीटाइम (समुद्री) सहयोग पर संयुक्त बयान। (घोषणा)
3 साइबर और साइबर एनेबल्ड क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सहयोग समझौता।
4 माइनिंग, क्रिटिकल मिनरल्स की प्रोसेसिंग के फील्ड में सहयोग का करार।
5 म्यूचुअल लॉजिस्टिक सपोर्ट के इंतजाम संबंधी दस्तावेज साइन।
6 डिफेंस साइंस और टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए दस्तावेज साइन।
7 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस रिफॉर्म के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
8 वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग में सहयोग के लिए करार।
9 वॉटर रिसोर्सेज मैनेजमेंट के लिए समझौता।
जानें इस वर्चुअल बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
Glad to be joining the first India-Australia Virtual Summit with you, PM @ScottMorrisonMP.
India-Australia ties have always been close. As vibrant democracies, from Commonwealth to Cricket to even Cuisine, our people-to-people relations are strong and the future is bright! https://t.co/SgTjD8WfjR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और मजबूत करने का ये सही समय है। हमारी दोस्ती को मजबूत करने के लिए अनंत अवसर हैं, यह इस क्षमता को वास्तविकता में बदलने के लिए चुनौतियों के साथ लाता है, कैसे हमारे संबंध क्षेत्र के लिए स्थिरता का कारक बन जाते हैं। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस कोरोना संकट को एक अवसर के रूप में देखने का निर्णय लिया है। भारत में, लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की प्रक्रिया शुरू की गई है। बहुत जल्द इसका परिणाम जमीनी स्तर पर दिखाई देगा। भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह न केवल हमारे दो देशों के लिए बल्कि इंडो पैसफिक क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है।