-
Advertisement
#AUS_vs_IND:भारत ने छह विकेट से आस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा
भारत और ऑस्ट्रेलिया( India and Australia) के बीच टी-20 ( T-20) मैचों की सीरीज के दूसरा मैच भारत ने छह विकेट से जीत( India won by six wickets) लिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला भी 2-0 से जीत ली है। सिडनी में खेले गए इस मैच को धवन, विराट व हार्दिक पांड्या की नाबाद 42 रन की पारी के दम पर अपने नाम किया मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 195 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में मैच जीत लिया। हार्दिक पाड्या को मैन आफ द मैच ( Man of the match Hardik Pandya) चुना गया है। यह भारत की लगातार 10 वीं टी-20 जीत है, इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 2018 में लगातार नौ इंटरनेशनल टी-20 मैच जीता था।
A well deserved Man of the Match award for @hardikpandya7 for his match-winning knock of 42*#TeamIndia take an unassailable lead of 2-0 in the three match T20I series.#AUSvIND pic.twitter.com/mlC3e3RSN9
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
भारतीय टीम को मिला 195 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 195 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्य वेड (58) ने बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (46), मोइजेज हेनरिक्स (26), ग्लेन मैक्सवेल (22) और डी आर्सी शॉर्ट ने 9 रन का योगदान दिया। वहीं, मार्कस स्टोइनिस 16 और डेनियल सैम्स 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए टीन नटराजन ने दो, शार्दुल ठाकर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा। भारत ने पहला टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच 11 रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 मैच मंगलवार यानी 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा।