- Advertisement -
जोहान्सवर्ग। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच को जीत कर भारतीय टीम ने लाज बचाई। टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की सधी हुई गेंदबाजी के आगे अंतिम टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और टीम इंडिया 63 रन से मैच को जीतने में कामयाब हुई।
हालांकि, टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरिज को 2-1 से गंवा दिया है। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 28 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को 2.2 विकेट मिले, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन पर ही सिमट गई।
- Advertisement -