- Advertisement -
कहते हैं कि उड़ान पंखों से नहीं हौंसलों से भरी जाती है और अस बात को साबित कर दिखाया है मंडी के सन्नी ने 75 प्रतिशत विकलांग सन्नी ठाकुर ने मंडी से लेह और फिर वापिस मंडी लगभग 2546 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया है। सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है।
- Advertisement -