- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच सीरीज (India England Test Series) शुरू होने वाली है। पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच शुरु होगा। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि पहले टेस्ट (First Test) मैच में भारतीय टीम (Indian Team) दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनर्स (Three Spinners) के साथ मैदान पर उतर सकती है। अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले ही बाहर हो चुके हैं, लेकिन अच्छी बात है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है।
पहले टेस्ट के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिल सकती है। रविचंद्रन अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। इंग्लैंड ने पिछली बार 2016 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर कुल 54 विकेट चटकाए थे। हालांकि इस सीरीज में रवींद्र जडेजा चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के अनुभव का जरूर टीम इंडिया को फायदा मिलेगा।
- Advertisement -