-
Advertisement
चीन ने फिर की वादा खिलाफी, DBO हासिल की नई पॉजिशन; आज ही हुई है नौवें दौर की बात
नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले नौ महीनों लेकर लद्दाख में एलएसी (LAC) पर तनाव है। नवंबर के बाद आखिरकार फिर दोनों तरफ से नौवें दौर की बातचीत (Ninth Round Talk) शुरू हुई है। एलएसी पर गतिरोध खत्म करने के लिए दोनों पक्षों के बीच सैन्य कमांडर (Corps Commander) स्तर पर यह बातचीत की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह मीटिंग मोल्डो (Moldo) में रखी गई थी, लेकिन इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि चीन ने पहले हुई बातचीत में जो एकराय बनी थी उसे तोड़ दिया है। सेना को पीछे हटाने की बजाय पीएलए ने दोलत बेड ओल्डी (Daulat Beg Oldi) में नई पॉजिशन हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, Indian Army ने लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो झील के पास पकड़ा
भारत और चीन के बीच वार्ता के बाद एक प्रेस बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जमीनी तौर पर संवाद मजबूत करने के लिए हम गलतफहमियों और गलत फैसलों से बचेंगे और फ्रंटलाइन पर और सैनिक भेजना बंद करेंगे। क्षेत्र में अपनी स्थिति (पोजीशन) में भी बदलाव से बचेंगे और मुश्किल पैदा करने वाली ऐसी किसी भी हालत से बचेंगे। इसके उल्ट अब चीनी सेना ने दोलत बेग ओल्डी नई पॉजिशन हासिल कर ली है।
इसके अलावा आज हुई नौवें दौर की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया। इससे पहले छह नवंबर को हुई आठवें दौर की वार्ता में दोनों पक्षों ने टकराव वाले खास स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर व्यापक चर्चा की थी। हालांकि देखना यह होगा कि इस मीटिंग के बाद क्या कुछ नया सामने निकल कर आता है, क्योंकि अभी तक की बैठकों के बाद चीन ने हमेशा वादाखिलाफी ही की है।