Home » हिमाचल » हिमाचल में भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजार बंद कर निकाली रैलियां
हिमाचल में भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजार बंद कर निकाली रैलियां
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 9:32 PM
शिमला। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद का हिमाचल में मिला-जुला असर रहा। कई शहरों में व्यापारियों ने दोपहर तक दुकानें बंद रखीं। रैलियां निकालकर प्रदर्शन किए और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपे। हालांकि, राजधानी शिमला, कुल्लू, चंबा, बिलासपुर में कोई असर नहीं दिखा। प्रदेश में बसों और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। सिरमौर जिले के जिला मुख्यालय नाहन और पांवटा को छोड़कर राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह और हमीरपुर के कड़होता, मनोह, जाहू और बस्सी बाजार दोपहर तक बंद रहे।
हमीरपुर बाजार, नादौन, बड़सर और सुजानपुर समेत अन्य बाजार भी खुले रहे। सोलन के नालागढ़ में भी पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। राजपूत संगठनों ने कांगड़ा के देहरा, परागपुर और फतेहपुर में प्रदर्शन किए। मंडी के सरकाघाट और रिवालसर में रोष रैली निकाली गई और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी तीन-चार घंटे बंद रखे।