- Advertisement -
पुणे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 260 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी शुक्रवार को महज 105 के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद दोबारा बल्लेबाजी करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 143 रन जोड़ लिए है। कंगारू टीम ने भारत पर अपनी लीड को मजबूत करते हुए उसे 298 रन तक पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीव स्मिथ (59) मिशेल मार्श (21) के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गिरे 4 विकेटों में से सर्वाधिक 3 विकेट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के खाते में गए, जबकि एक विकेट जयंत यादव को मिला। मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट तो जल्दी ही गिरा दिया और मेहमान टीम को 260 रन पर ऑलआउट कर अपना दबदबा दिखाया कि क्यों वह पिछले 19 टेस्ट से अजेय है, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय बैटिंग ऑर्डर को औंधे मुंह गिरते देख हैरत में रह गए। भारतीय पारी के लड़खड़ाने की शुरुआत पारी के 33वें से हुई। ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ’कीफे के एक ओवर ने भारतीय पारी को तीन झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने आगे बढ़कर शॉट मारने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर हवा में गई और डेविड वॉर्नर ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की। इसी ओवर की चौथी गेंद पर पर अंजिक्य रहाणे का दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब ने कैच पकड़ा।
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर साहा घूमती गेंद को समझ पाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई पहली स्लिप में खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथ में गई। कीफे के बाद अगले ओवर में नाथन लियोन ने अश्विन को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। गेंद अश्विन के बल्ले से लेकर उनके जूते से टकराई और शॉट लेग पर खड़े हैंड्सकॉम्ब ने आगे कूदकर लाजवाब कैच पकड़ा। यह भारतीय पारी का सातवां विकेट था। स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे जब जयंत यादव को ओ’कीफ ने चलता कर दिया। यादव ने गेंद को स्वीप करने की कोशिश की और इस प्रयास में उनका पैर क्रीज से बाहर निकला और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने गिल्लियां उखाड़ने में देर नहीं की।
ओ’ कीफे की कामयाबी का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा। रविंद्र जाडेजा ने बड़ा शॉट खेलकर दबाव कम करने का प्रयास किया पर वह उसमें कामयाब नहीं हो सके। मिशेल स्टार्क ने उनका कैच पकड़कर भारत को नौवां झटका दिया। कीफे ने 105 के स्कोर पर उमेश यादव को आउट कर भारत की पारी को समेट दिया। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 160 रनों की बढ़त मिली। भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और घरेलू मैदान पर पिछली छह सीरीज में उसे किसी में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
- Advertisement -