-
Advertisement
#INDvEND टी20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 186 का टारगेट, सूर्यकुमार यादव चमके
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथी टी20 मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। आज एक बार फिर इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत को सीरीज जीतनी है तो किसी भी हालत में यह मैच जीतना जरूरी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 186 रन का टारगेट दिया है। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। यादव ने अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके मारे।
यह भी पढ़ें: #INDvEND तीसरा टी20 मैच, भारत ने इंग्लैंड को 157 का टारगेट दिया, कोहली ने बनाए 77 रन
A 28-ball 5⃣0⃣ for @surya_14kumar! 👏👏
First outing with the bat in international cricket & he is making it count. 💪💪 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/nQ6I9fNCoD
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
इससे पहले आज एक बार फिर केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए ओपन करने उतरे। 21 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। उधर, केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा। वह एक बार फिर सस्ते में आउट हुए। राहुल ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए। 7.4 ओवर में 63 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा।
इसके बाद बल्लेबाजी (Batting) करने के लिए विराट आए, लेकिन पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चला। विराट कोहली एर रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप करवाया। 70 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट (Wicket) गिरा है। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79-3 था। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (Batting) जारी रखी और अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शानदार अर्धशतक से की। हालांकि यह उनका दूसरा मैच है, लेकिन पहली बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91-3 था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव के रूप में ही भारत को चौथा झटका लगला। वो 57 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 110 था। इसके बाद बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अय्यर ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है। ईशान किशन अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए।