- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत की पहली आर्टफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वाली मोटर साइकिल Revolt RV400 आज लॉन्च (Launch) हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने RV300 भी लॉन्च कर दी है। जानकारी के अनुसार भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत नहीं बताई गई है। बता दें इस बाइक को मंथली इंस्टॉलमेंट (Monthly installment) पर लॉन्च किया गया है।
इस बाइक में वॉयस कमांड फीचर मिलेगा, इसका मतलब ये है कि आप बाइक को अपनी आवाज से ऑन कर सकते हैं। बता दें RV400 दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जिसमें वॉयस कमांड का फीचर दिया गया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्टार्ट से एक कदम आगे बढ़ते हुए इस बाइक को स्टार्ट इलेक्ट्रिक मॉडल पर पेश किया है। आप ऐप के माध्यम से चाभी का इस्तेमाल किए बिना इस बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं। ऐप पर बाइक की सारी राइड हिस्ट्री उपलब्ध होगी। जिससे आप जान सकते हैं कि बाइक कब और कहां गई है और इस समय कहां पर है।
The @RevoltMotorsIN #RV400 has a voice command function that will let you turn the bike on – Rahul Sharma says the RV400 is the world’s first voice enabled motorcycle.
— OVERDRIVE (@odmag) August 28, 2019
इस बाइक को EMI प्लान्स में खरीदा जा सकता है। RV300 के लिए 2999 रुपए महीना, RV400 बेस के लिए 3499 रुपए महीना और RV400 प्रीमियम के लिए 3999 रुपए की मंथली EMI रखी गई है। आपको बाइक की 37 महीनों तक EMI देनी होगी। RV 400 Base की कीमत 1,29,463 लाख रुपए है जबकि RV 400 Premium की कीमत 1,47,963 लाख रुपए है। बाइक लेने के लिए आपको डीलरशिप पर बस अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है। लेकिन स्पीड बाइक के तीन मोड्स के हिसाब से। इको मोड पर आप इस बाइक की टॉप स्पीड 45kmpl, नॉर्मल मोड पर 65kmpl और स्पोर्ट मोड पर बाइक 85kmpl की टॉप स्पीड पकड़ती है।
- Advertisement -