- Advertisement -
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) (आरबीआई) के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार (India foreign currency reserves) 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में $7.08 करोड़ घटकर $430.5 अरब रह गया। वहीं, फॉरेन करेंसी असेट्स $41.24 करोड़ घटकर $430.50 अरब रह गए जबकि आरक्षित स्वर्ण भंडार $35.59 करोड़ बढ़कर $27.11 अरब के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार $430.57 अरब रहा था। यह विदेशी मुद्रा भंडार की सर्वकालिक ऊंचाई थी।
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 41.24 करोड़ डॉलर घटकर 398.327 अरब डॉलर तक रह गई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति समग्र मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण घटक है। आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 35.59 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.11 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार 34 लाख डॉलर घटकर 1.438 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 1.09 करोड़ डॉलर घटकर 3.625 अरब डॉलर रह गया।
- Advertisement -