- Advertisement -
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले ने इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक ओवर व 5 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मोइन अली मैन आॅफ द मैच रहे। मार्गेन की अर्धशतकीय पारी ने भारत के हाथों से यह मैच छीन लिया। मार्गेन ने 38 गेंदों में 51 रन पारी खेली और परवेज रसूल के हाथों आउट हुए। सर व स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले ओवर से ही अक्रामक हो गई थी। ओपनर जेसन रॉय व सैम बिलिंग्स ने अच्छे शॉट खेले। जेसन राय ने 11 गेदों पर 19 रन बनाए और बिलिंग्स ने 10 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को यजुवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड किया।
इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रन बनाए और सुरेश रैना ने 34 रन की पारी खेली। इन दोनों के आलावा मैच में ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत ने 55 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया। विराट कोहली 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मोइन अली की गेंद पर इयोन मोर्गन को कैच देकर आउट हुए। केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आदिल राशिद को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे।
इसके बाद युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 12 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर लियाम प्लेंकेट को कैच देकर पैवेलियन लौट गए। सुरेश रैना को 34 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेण्य भी तीन रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। भारत ने 95 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। बेन स्टोक्स, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स को एक एक विकेट मिला।
- Advertisement -