-
Advertisement

Coronavirus से भारत में China, अमेरिका और फ़्रांस से ज्यादा मृत्यु दर !
नई दिल्ली। भारत में रविवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 8356 मामलों की पुष्टि हो गई जबकि 273 लोगों की कोरोना से जान गई है। इस में से 715 लोग स्वस्थ हो चुके हैं भारत में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के 7367 केस एक्टिव हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है। भारत में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें और 7000 मामलों को आधार बनाकर चलें तो सामने आता है कि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर चीन, अमेरिका (America) और फ्रांस के मुकाबले ज्यादा है।
भारत में Corona फैलाने के लिए जमातियों को जिम्मेदार नहीं मानते वैज्ञानिक, सांप्रदायिकरण की निंदा की
अन्य देशों में 7000 मामलों मृत्यु दर भारत के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि इटली (Italy), स्पेन, ब्रिटेन स्वीडन, नीदरलैंड, ब्राजील में 7000 कोरोना संक्रमण पर मौत का आंकड़ा भारत से बहुत ज्यादा है। 7000 कोरोना संक्रमण के आधार पर जिन देशों में भारत से कम मौतें हुई हैं, उनमें जर्मनी, दक्षिण कोरिया, चीन, फ्रांस और अमेरिका के नाम शामिल हैं। बता दें, जिस दौरान भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7000 था तब मौतों की संख्या 249 थी, जबकि जब जर्मनी में 7000 केस थे तो उस वक्त वहां मात्र 13 लोगों की मौत हुई थी, दक्षिण कोरिया में ये आंकड़ा 54 था, अमेरिका में 7000 आकंड़ो पर सिर्फ 100 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, फ्रांस में 7000 केस पर मौत का आंकड़ा 175 था, ईरान में ये मौत के मामले 237 थे।