- Advertisement -
India hit back new york times criticism- नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार में मोदी पर लिखे गए संपादकीय पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऐतराज जताया है। संपादकीय में मोदी पर हमला करते हुए लिखा है कि योगी को सीएम बनाना यूपी के मुस्लिमों का अपमान करना है। वहीं संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस लेख पर कडा रूख अपनाते हुए कहा है कि संपादकीय किसी एक व्यक्ति विशेष का होता है। उसका किसी अन्य से कोई लेना देना नहीं होता है। इस मामले में भी ऐसा ही है। देश या विदेश में विशुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से निकले जनादेश पर संदेह करने की प्रवृत्ति सवालिया निशान खड़े करती है।
बता दें कि इस अमेरिकी अखबार ने हिंदू कट्टरपंथियों से मोदी की गलबहियां शीर्षक से छपे लेख में कहा था कि 2014 में चुने जाने के बाद से ही मोदी अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू बेस का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्यों को प्रमोट कर रहे हैं और धोखे का खेल खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा फायरब्रांड हिंदू संन्यासी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाना धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों के लिए चौंकाने वाले अपमान जैसा है। 11 मार्च को आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीती थी। इस प्रचड़ बहुमत के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम पद के लिए चुनाव किया था।
- Advertisement -