-
Advertisement

Iran-US तनाव के बीच भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; कहा-सतर्क रहे
Last Updated on January 8, 2020 by
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान (America & Iran) के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसी बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है। जिसमें बोला है की देश के सभी एयरलाइंस (Airlines Companies) कंपनियों को ईरान के एयर स्पेस का उपयोग इस समय नहीं करना चाहिए। इस गंभीर स्थिति में इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईरान, इराक और गल्फ क्षेत्र में तनाव के बीच भारत ने अपनी विमान कंपनियों से इस एयस्पेस का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार(Foreign Ministry spokesman Ravish Kumar) की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया, ‘आज के हालात को देखते हुए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह इराक की यात्रा करने से बचें। जो भारतीय नागरिक इराक में रह रहे है, वह भी अलर्ट रहें और इराक में ही यात्रा करने से बचे।’
Our Embassy in Baghdad and Consulate in Erbil will continue to function normally to provide all services to Indians residing in Iraq.2/2
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) January 8, 2020
एडवाइजरी में लिखा गया है की बगदाद में भारत का दूतावास, इबरिल में कॉन्सुलेट लगातार भारतीय लोगो के संपर्क में हैं। वहीं भारत के अलावा ताइवान, चीन और सिंगापुर जैसे देशों ने भी इराक के एयर स्पेस इस्तेमाल करने से इंकार किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी चेतवानी के बाद ईरान ने इराक में दो अमरीकी बेस कैंप को नष्ट कर दिया जिसके बाद स्थिति और भी गंभीर बन गई है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की अमेरिका इस हमले का बदला लेता है या नहीं।