- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तारा-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच ओड़ीशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओडिशा देश का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल बनाएगा और इसका परिचालन 2 सप्ताह में शुरू हो जाएगा। 1,000 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल को बनाने को लेकर ओडिशा सरकार, कॉर्पोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस के अब तक 2 और देशभर में 649 मामले सामने आ चुके हैं।
अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह अस्पताल ओडिशा में किस जगह बनेगा। इधर असम सरकार ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस दौरान वहां पर उपस्थित हैं। बता दें कि असम में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
- Advertisement -