- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया। इस मुक़ाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। मुक़ाबले की शुरुआत में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 348 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद लक्ष्य के पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
कीवी टीम ने रॉस टेलर (नाबाद 109 रन) के 21वें शतक, जबकि कप्तान टॉम लाथम (69) और हेनरी निकोल्स (78) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहाड़ सरीखे स्कोर को बौना साबित कर दिया। अब न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आखिरकार टी-20 सीरीज में लगातार पांच मैचों में मात खाने के बाद कीवियों ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना पहला वनडे शतक (Century)लगाया। ये उनके करियर का 16वां वनडे था। जबकि केएल राहुल ने वनडे में अपना 7वां अर्द्धशतक जमाया। टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। वहीं कप्तान विराट कोहली (51) और के एल राहुल ने 88 रन बनाए। आखिर में बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।
भारत: विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन
- Advertisement -