- Advertisement -
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जमैका (Jamaica) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत (Team India) ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (76) और मयंक अग्रवाल (55) के अर्धशतकों की बदौलत 264/5 का स्कोर बनाया। वहीं, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सबसे वज़नी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट झटका। मुक़ाबले की शुरुआत में वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी (batting) करने का न्योता दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए हैं। मिगुएल कमिंस की जगह कीमो पॉल और स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल टीम में आए हैं। दोनों टीमों के बीच एंटीगा में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 318 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत टेस्ट चैंपियनशिप के अपने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरा है। यह मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है। दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही वह टेस्ट में भारत के सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगे। पहले टेस्ट में जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और अंजिक्य रहाणे से दूसरे मैच में भी शानदार खेल की उम्मीद होगी। हालांकि ऋषभ पंत की फॉर्म से टीम जरूर चिंतित है ।
टीमें: भारत: विराट कोहली (कप्तान) , केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट,डेरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कार्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायेर, शे होप, कीमो पाल, केमार रोच।
- Advertisement -