- Advertisement -
हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 237 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा है। वे शून्य पर आउट हुए। ताजा समाचार मिलने पर भारत ने एक विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, केदार जाधव ने एक विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। 100वां वनडे वनडे मैच (One day) खेल रहे ऑस्टेलिया के कैप्टन आरोन फिंच (0), ग्लेन मैक्सवेल (40), मार्कस स्टोइनिस (26), नाथन कुल्टर नाइल (27), एश्टन टर्नर (21), पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) रन पर ही आउट हो गए। इनके अलावा एलेक्स कैरी (28) और पैट कमिंस (0) नाबाद रहते हुए पैवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत के कुलदीप यादव ने फिरकी देकर पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट पर खड़े धोनी के हाथों आउट करवाया। इसके अलावा 74 गेंदों में 50 लगाने वाले उस्मान ख्वाजा भी कुलदीप यादव का शिकार बन गए। दूसरा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी गेंद पर कैप्टन फिंच को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फिंच 0 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
- Advertisement -