-
Advertisement
Pak में बिजली गुल हुई तो लोग बोले-कहीं India ने हमला तो नहीं कर दिया
पाकिस्तान में शनिवार को कई शहरों में ब्लैक आउट रहा। तकनीकी खराबी की वजह से जब कई शहरों की बत्ती घंटों के लिए गुल हो गई तो पाकिस्तान की जनता भी खौफ में आ गई और लोगों ने ट्विटर पर सवाल पूछना शुरू कर दिए कि कहीं भारत ने पाकिस्तान पर हमला तो नहीं कर दिया। धड़ाधड़ होते ट्विट से पाकिस्तान की जनता के बीच खलबली मच गई।
Got scared😟 is war begin between India and Pakistan?#blackout
— Madiha Syed♡ (@maddy_hun_yar) January 9, 2021
आखिरकार पाकिस्तान की जनता को इस बात का पता चला कि तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तान के कई शहरों की बत्ती गुल हो गई है। हालांकि जब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि पाकिस्तान में तकनीकी कारणों से लाइट गई तब तक कुछ लोग भारत-पाक युद्ध के कारण सहमे रहे तो वहीं अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म रहा। इस बीच लोगों ने ट्विट पर तरह-तरह के ट्विट करना शुरू कर दिया।
पाकिस्तान के एक ट्विटर यूजर जैद हामिद ने लिखा,’ पूरे पाकिस्तान में पावर ब्रेकडाउन हो गया है। पाकिस्तान की एयर फोर्स को रेड अलर्ट पर होना चाहिए। तैयार रहें।’
हसन खालिद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘ पाकिस्तान में सबकुछ खत्म हो गया है। पूरे पाकिस्तान की लाइट चली गई है। कहीं सैन्य शासत तो लागू नहीं होने जा रहा। भारत ने हमला तो नहीं कर दिया। प्लीज चेक करें।’
ये भी पढ़ें – #Blackout in Pakistan: अंधेरे में डूबा देश तो इमरान के मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा
यहां तक की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी ट्विट किया और लिखा, ‘इस्लामाबाद से मेरे एक दोस्त ने मुझे मैसेज कर पूछा है कि क्या यह युद्ध है। इसके अलावा एक ओर यूजर लिखा कि ‘ मुझे मुशर्रफ वाले तख्तापलट की याद आ रही है।’