- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रिवरसाइड (The Riverside Durham) में दो मैच खेले हैं। दोनों में ही कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारतीय टीम ने यहां 1999 वर्ल्ड कप के दौरान दो मैच खेले थे और दोनों ही मैच रद्द (Cancelled) हो गए थे। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (Record) पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के पास है। उसने यहां स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए थे।
आपको बता दें इस मैदान पर कुल 16 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें 9 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है। यहां, सबसे ज्यादा वनडे स्कोर इंग्लैंड 314 रन का रहा है, लेकिन सबसे कम स्कोर 99 भी इंग्लैंड का ही है। इस बार भी इस मैदान पर तीन मैच खेले जाने हैं, तो चलिए जानिए इस मैदान पर कब और किस टीम का मुकाबला होगा,,..
SL vs RSA, 28 जून, मैच-35
SL vs WI, 1 जुलाई, मैच-39
Eng vs NZ, 3 जुलाई, मैच-41
- Advertisement -