- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक तरफ देश के लोगों को कामगार बनाने के लिए उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के तमाम सारे प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ इंडियन पोस्ट को बाजार में बनाए रखने कीं कोशिश में भी लगी हुई है। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) को स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) में तब्दील करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिए जाने के बाद ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से लोन (Loan) भी मिल सकेगा। बता दें कि यह पहली बार है कि जब पोस्ट ऑफिस (Post Ofiice) में इस तरह की नई सुविधा की शुरुआत की गई है।
साल 2017 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने डाक विभाग के तहत शुरू किया गया था। इसका 100 फीसदी स्वामित्व भारत सरकार के पास है। अभी तक IPPB में सेविंग्स अकाउंट के अलावा करंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्रुप टर्म इंश्योरेंस, बिल पेमेंट्स व रिचार्ज, रेमिटेंसेज एंड फंड ट्रांसफर, डोरस्टेप बैंकिंग, DoP प्रॉडक्ट पेमेंट और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में बैंकिग सुविधाओं की आसान पहुंच उपलब्ध कराना है। इस काम में डाकिए बैंकर का काम करते हैं। विभाग के पास 3 लाख से अधिक डाकिये और डाक सेवक हैं।
- Advertisement -