- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी (Koneru Hampi) ने शनिवार को पोलैंड के खिलाफ आर्मगेडन गेम में जीतकर शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) का सेमीफाइनल जीत लिया। यह पहला मौका है जब भारत इस शतरंज ओलंपियाड के फाइनल (final) में पहुंचने में कामयाब हुआ है। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में कांस्य पदक जीतने का था और अब उसका पहला स्वर्ण या रजत पक्का है। 2-4 से पहला दौर हारने के बाद भारत 4.5-1.5 से दूसरा दौर जीता और मैच को आर्मगेडन में ले गया।
भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले फाइनल में रूस और अमेरिका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वह पहले दौर में 2-4 से हार गई थी लेकिन दूसरे दौर में वापसी करते हुए 4.5-1.5 से जीत हासिल की। फिर हम्पी ने निर्णायक टाई ब्रेक मुकाबला जीत लिया। इससे पहले पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने दूसरे दौर में जान क्रिस्तोफ डुडा को 78 चाल में मात दी, हालांकि वह पहले दौर में आनंद को उनसे हार का सामना करना पड़ा था।
विश्वनाथन आनंद के अलावा पहले दौर में कप्तान विदित गुजराती और दिव्या देशमुख को हार नसीब हुई थी। जबकि, हम्पी और डी हरिका ने ड्रॉ खेला था। वहीं, निहाल सरीन ने इगोर जानिक को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी। इसके अलावा दूसरे दौर में गुजराती, हम्पी और डी हरिका ने भी जीत हासिल की। लेकिन युवा आर प्रागनानंदा को इगोर जानिक से हार मिली जबकि वंतिका अग्रवाल ने एलिसिया सिलविका से ड्रा खेला।
- Advertisement -