- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल धुल गया है। टीम टाइम पर टीम इंडिया ने 122 रन बना लिए हैं। वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान (Wellington Basin Reserve Plain) पर खेले जा रहे इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 38 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Stumps on day one!
The third session of play has been washed out in Wellington. Having reduced India to 122/5, New Zealand will be pleased with their day's work.#NZvIND pic.twitter.com/m3XP88A2Hy
— ICC (@ICC) February 21, 2020
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। शॉ के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 19 रन की साझेदारी की और 42 गेंदों का सामना करके 11 रन बनाकर जैमिसन के हाथों आउट हुए।
पुजारा के बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे लेकिन, इस बार भी वह फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। वह महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। अंजिक्य रहाणे ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 48 रनों की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हनुमा विहारी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की टीम ने लिए जैमिसन ने तीन विकेट लिए जबकि, बोल्ट और साउदी ने एक-एक विकेट लिया।
- Advertisement -