- Advertisement -
नई दिल्ली। विश्व बैंक (World Bank) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी रैंकिंग (GDP ranking) 2018 में यूके व फ्रांस ने भारत (India) को पछाड़ दिया है और भारतीय अर्थव्यवस्था 5वें स्थान से लुढ़ककर 7वें स्थान (7th position) पर पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत की जीडीपी $2.73 ट्रिलियन है, जबकि यूके की $2.83 ट्रिलियन और फ्रांस की $2.77 ट्रिलियन है।
बता दें कि भारत 2017 में इस सूची के पांचवे पायदान पर था। वहीं 20.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ अमेरिका इस बार भी टॉप पर है। अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर चीन है। इस दौरान चीन की जीडीपी 13.6 ट्रिलियन डॉलर रही। वहीं 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जापान तीसरे पायदान पर है। जानकारों के मुताबिक मुद्रा में उतार-चढ़ाव और ग्रोथ में सुस्ती की वजह से रैंकिंग प्रभावित हुई। 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपया 3% मजबूत हुआ था लेकिन 2018 में 5% गिरावट आई।
- Advertisement -