- Advertisement -
कोलकाता। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन सुबह सवेरे शुरू हुई बारिश के चलते मैच की शुरूआत में देरी हुई है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में बारिश फिर शुरू हो गई है और मैदान पर दोबारा कवर डाल दिए गए हैं। बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया। विराट ब्रिगेड श्रीलंका पर जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक हार को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। हालांकि अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चांडीमल के लिए यह राह आसान नहीं है।
- Advertisement -