- Advertisement -
India Srilanka ODI: धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में वन डे का आगाज 10 दिसंबर को धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम से किया जाना तय है, जबकि दूसरा वन डे मोहाली में 13 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए बीसीसीआई ने शुरुआती दोनो मैचों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘उत्तर भारत में मौसम की स्थिति को देखते हुए व मेजबान क्रिकेट संघों की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला और मोहाली में होने वाले दो मैचों के समय को 1:30 बजे से बदलकर 11:30 बजे कर दिया गया है। मैचों के समय में बदलाव को लेकर एचपीसीए और पीसीए से चर्चा कर ली गई है। बीसीसीआई के अनुसार एचपीसीए और पीसीए से इस बारे मशविरा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
- Advertisement -