- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉर्डर (border) पर सेना के ऑपरेशन को मजबूती देने के लिए भारत (India) ने मेगा प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत भारतीय सेना बॉर्डर पर पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) से निपटने के 4 सुरंगों (four tunnels) का निर्माण करने वाली है। बताया गया कि भारतीय सेना इन सुरंगों में गोला बारूद रखेगी। बता दें कि सेना गोला बारूद सुरक्षित रखने के लिए जिस सुरंग को बनाने की कोशिश कई सालों से कर रही थी। इसी सिलसिले में गुरुवार को आर्मी और एनएचपीसी ने इस संबंध में एक एमओयू साइन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में बढ़े बॉर्डर पर खतरे को देखते हुए भारत चीन और पाकिस्तान से सटे सरहदों पर चार बड़़ी सुरंगें बनाने जा रहा है। इनमें तीन सुरंगे भारत-चीन बॉर्डर पर और एक सुरंग भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनाई जाएगी। इन सुरंगों का निर्माण भारतीय सेना के ऑपरेशन की तैयारियों के तहत किया जा रहा है जिससे सेना तक हथियार और गोला बारूद पहुंचाने में आसानी होगी। आर्मी ने तय किया कि टनल बनाने में एक्सपर्ट एनएचपीसी की योग्यता का इस्तेमाल किया जाए। पिछले साल इसे लेकर एनएचपीसी से बात शुरू की गई और एनएचपीसी ने डिटेल प्रपोजल आर्मी को दिया। प्रपोजल के आधार पर तय किया गया कि पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर चार टनल बनाई जाएंगी जिसके बाद बाकी टनल पर विचार किया जाएगा।
- Advertisement -