- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में रविवार को भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ‘द ओवल’ में दो बार की चैंपियन भारत से भिड़ेगी। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में खराब मौसम भी चुनौती बन सकता है। इस मैदान पर मौसम करवट बदलते देर नहीं लगाता है। भारतीय टीम को अभ्यास मैच के दौरान इसका सामना करना पड़ा था जब एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था।
इस मैदान पर भारतीय टीम के इतिहास की बात करें तो, टीम इंडिया (Team India) ने यहां कुल 12 मैच खेले हैं जिसमे से उसे सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की थी। यह मैच टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। आज के मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों में होने वाला यह मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड (Record) पलट कर देखें तो भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) हावी रही है। अभी तक दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 11 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत को 3 बार ही जीत हासिल हो पाई है। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 बार जीती है।
टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हराया था। वहीं, भारतीय टीम भी अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर आ रही है। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का विषय रहेगी। मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर जैसा बल्लेबाज भी है, जो बेहतरीन फॉर्म में है। उन्हें रोकना भी भारत के लिए चुनौती होगी।
टीमें संभावित:
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
- Advertisement -