- Advertisement -
इंदौर। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच खेले जाने पहले टेस्ट सीरीज (Test Series)मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान कोहली (Virat Kohli) 32 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर टेस्ट के 5000 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) एक शतक और ठोक देते हैं तो वो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में पॉन्टिंग को पछाड़ देंगे। विराट कोहली और पॉन्टिंग के 19-19 शतक हैं। इंदौर में सेंचुरी लगाते ही वो इस मामले में पॉन्टिंग से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 25 शतक लगाए थे। दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 48 में से 35 टेस्ट जीते हैं। उसका जीत प्रतिशत 72.91 है। इस दौरान भारत 14 टेस्ट मैच पारी से जीते हैं।
- Advertisement -