- Advertisement -
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले मुक़ाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। मुक़ाबले की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 225 रन का टारगेट दिया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाए।
Innings Break!#TeamIndia post a total of 224/8 after 50 overs. Will the bowlers defend this total?#INDvAFG pic.twitter.com/mPqezpaAom
— BCCI (@BCCI) June 22, 2019
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। वहीं केदार जाधव ने आखिरी ओवर तक टीम को संभलाते हुए 52 रनों की पारी खेलकर टीम की तरफ से दूसरा अर्धशतक जड़ा। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान गुलबदिन नाइब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं बाकी के 4 गेंदबाजों को एक-एक सफलता हाथ लगी।
#TeamIndia Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first against Afghanistan.#CWC19 pic.twitter.com/OBwhkHHAND
— BCCI (@BCCI) June 22, 2019
भारत के सामने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का अर्धशतक पूरा करने का मौका है। वहीं टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 1975-2019 के दौरान अब तक 78 मैचों में 49 जीत हासिल की है और क्रिकेट के महाकुंभ में उसकी जीत का प्रतिशत 64.28 है।
वहीं अगर ओवरऑल वनडे की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच हुए हैं। जिसमें से एक भारत ने जीता है, वहीं दूसरा टाई रहा है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत 4 मैचों में 7 अंक के साथ में चौथे नंबर पर है। तो अफगानिस्तान की टीम 5 मुक़ाबले खेलकर अभी तक एक भी अंक हासिल नहीं कर सकी है।
One change for #TeamIndia – Shami in place of Bhuvneshwar Kumar. India have won the toss and will bat first ??
Score predictions anyone? #INDvAFG #CWC19 pic.twitter.com/13zv0QgAhQ
— BCCI (@BCCI) June 22, 2019
भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदिन नाइब (कप्तान), रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।
- Advertisement -