Home » खेल » Team India करेगी अभ्यास, ऑस्ट्रेलियन लेंगे Dalai Lama का आशीर्वाद
Team India करेगी अभ्यास, ऑस्ट्रेलियन लेंगे Dalai Lama का आशीर्वाद
Update: Friday, March 24, 2017 @ 9:53 AM
India vs Australia: धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया शुक्रवार सुबह अभ्यास के लिए उतरेगी। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रलियन टीम सर्वोच्च तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा का आशीर्वाद लेने के लिए मैक्लोडगंज जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम इंडिया आज सुबह अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी सुबह ही दलाईलामा से मिलने का कार्यक्रम है। इसके बाद ऑस्ट्रलियन टीम दोपहर बाद अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेगी।
India vs Australia: विराट कोहली पर रहेंगी निगाहें, अभ्यास के लिए नेट्स पर उतरेंगे या नहीं
आज के अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि कोहली ने गुरुवार को वार्मअप में तो भाग लिया था, लेकिन नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की थी। हालांकि वार्मअप से पहले कोहली टीम से अलग स्टेडियम के कोने में बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखे गए थे। कुछ समय तक बल्लेबाजी करने के बाद कोहली टीम फिजियो के पास पहुंचे और फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उसके बाद वह टीम के साथ तो दिखे, लेकिन नेट्स पर नहीं गए। तीसरे टेस्ट के दौरान कोहली के कंधे पर लगी चोट के चलते माना जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए आज कोहली के नेट्स पर उतरने का टीम इंडिया और क्रिकेट प्रेमियों को भी इंतजार रहेगा।
भुवनेश्वर कुमार को मिल सकता है मौका
धर्मशाला की उछाल भरी पिच और सर्द परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर कुमार गेंद को स्विंग करवाते हैं और धर्मशाला की विकेट पर उन्हें इसमें काफी मदद मिल सकती है। उनको प्लेयिंग 11 में शामिल करने पर टीम प्रबंधन विचार कर सकता है। वहीं, इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑस्ट्रलियन टीम भी एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकती है।