- Advertisement -
इंदौर। भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला गया तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। मुक़ाबले की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने संतुलित शुरुआत करने का प्रयास किया, लेकिन बाद के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी टीम भरभरा कर ढह गई।
That's that from Indore.#TeamIndia win by 7 wickets. Lead the three-match series 1-0.#INDvSL pic.twitter.com/5mtCxcHFHr
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Innings Break!
A great field day for our bowlers as Sri Lanka lose 9 wickets with a total of 142 on the board.
Scorecard ?https://t.co/OExOCS35VC #INDvSL pic.twitter.com/Mk1k6qNN0h
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शार्दूल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं नवदीप सैनी और कुलदीप यादव के हाथ दो-दो सफलताएं लगीं। इसके अलावा लंबे समय बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बूमराह और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। वहीं श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके अलावा उनका को भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका।
इस मुक़ाबले के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण टीम इंडिया की नजर इंदौर में इस साल का विजयी आगाज करने पर है।
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/OExOCRLv44 #IndvSL @Paytm
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
प्लेइंग इलेवन –
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका- दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा (कप्तान)।
- Advertisement -