-
Advertisement

कोरोना संकट पर India फिर मदद को आया आगे : अब करेगा गेहूं का निर्यात
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पर भारत ने अन्य देशों में दवाइयां भेजने के बाद एक बार फिर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारत अब जरूरतमंद देशों को खाद्यान्न का निर्यात भी करेगा। इसके लिए सरकारी एजेंसी नैफेड काम करेगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister of India) के अनुसार भारत में गेहूं की पैदावार ज्यादा है ऐसे में 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का एक्सपोर्ट अफगानिस्तान और 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का एक्सपोर्ट किया जाएगा।
भारत में गेहूं की पैदावार अपनी जरूरत से अधिक हुई है। दूसरे देशों से प्राप्त विशिष्ट मांगों के आधार पर नैफेड को कहा गया है कि 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का निर्यात अफगानिस्तान तथा 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का निर्यात लेबनॉन को जी2जी व्यवस्था के अंतर्गत किया जाए।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 10, 2020
हालां