- Advertisement -
नयी दिल्ली।भारत जल्दी ही अग्नि 5 मिसाइल लांच करेगा। इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर है और चीन समेत यूरोप और अफ्रीका के देश भी इसकी जद में आ जायेंगे. यह इस मिसाइल का दूसरा ट्रायल होगा.अगर अग्नि 5 सारे परीक्षणों में खरी उतरती है तो जल्दी इसे स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) में शामिल कर लिया जाएगा। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, अग्नि-5 के दूसरे ट्रायल की पूरी तैयारी कर ली गई है। मिसाइल का पहला ट्रायल इसी साल 18 जनवरी को हुआ था। अप्रैल 2012 से अब तक 4 डिवेलपमेंट ट्रायल भी हो चुके हैं।
अगर अग्नि-5 का दूसरा ट्रायल सफल होता है तो इसका मिसाइल स्ट्रैटिजिक बेस में शिफ्ट किया जा सकता है।’ एसएफसी के पास अभी पृथ्वी-II (350 किमी.), अग्नि-I (700 किमी.), अग्नि-III (3,000 किमी.) आदि शामिल हैं। इसके साथ ही सुखोई-30 MKI, मिराज -2000 और जगुआर फाइटर्स भी न्यूक्लियर बम डिलिवर करने में सक्षम हैं। इसके अलावा न्यूक्लियर ताकत के तीसरे स्तर पर इस वक्त कुछ न्यूक्लियर बलिस्टिक मिसाइल सबमरीन जैसे आईएनएस अरिहन्त शामिल हैं। न्यूक्लियर सबमरीन को न्यूक्लियर स्ट्राइक के लिए सबसे सुरक्षित और ताकतवर प्लैटफॉर्म माना जाता है।
- Advertisement -