- Advertisement -
बेंगलूर। युवा गेंदबाज यजुवेंद्र चाहल की घातक गेंदबाजी ( चार ओवर में 25 रन पर छह विकेट) की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। इसके अलावा बुमराह ने तीन और मिश्रा ने एक विकेट झटका। राय, रूट और मोर्गन के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका इससे पहले पहले सुरैश रैना के 45 गेंदों पर 63 और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के 36 गेंदों पर 56 रनों की आतिशी पारी के बदौलत भारत ने तीसरे और निर्णायक टी-20 में इंग्लैंड को 203 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। धोनी और रैना के अलावा युवराज सिंह ने 10 गेंदों पर तेज 27 रन बनाए। केएल राहुल ने 18 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। डेब्यू करने वाले रिषभ पंत को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने 3 गेंदों पर 6 रन बनाए।
- Advertisement -