-
Advertisement
शॉटगन वर्ल्ड कप में भारत ने ट्रैप इवेंट में जीता ब्रॉन्ज
लोनाटो। इटली के लोनाटो (Leonato in Italy) शहर में हुए शॉर्टगन वर्ल्ड कप (Shotgun World Cup) में भारत ने ट्रैप इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पृथ्वीराज टोंडिमन ने पुरुषों के ट्रैप इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। पृथ्वीराज का यह इस साल का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने दोहा में हुए शॉटगन वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। ट्रैप इवेंट (Trap Event) में 40 शॉट में 34 का स्कोर कर पृथ्वीराज तीसरे स्थान पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स ने 50 शॉट में से 49 का सकोर कर गोल्ड और चीन के क्यूई यिंग ने 48 टारगेट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
पृथ्वीराज ने एलिमिशन राउंड में बने रहकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
पृथ्वीराज ने क्वॉलिफिकिशन राउंड में 122 स्कोर के साथ टॉप-6 में रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं तीन एलिमिनेशन राउंड में बने रहकर उन्होंने ब्रॉन्ज हासिल किया। पहले राउंड में 25 टारगेट में से 21 स्कोर कर मेडल के लिए उम्मीदों को कायम रखा। इस राउंड में ब्रिटेन के आरोन 20 स्कोर कर बाहर हो गए। अगले राउंड में 30 शॉट में से 25 स्कोर तक पृथ्वीराज ने मेडल के दावेदारों में अपने को शामिल रखा। तुर्की के टोल्गा ट्यून्सर 24 स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़े:विमेंस ऐशेज: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 रन से हराकर सीरीज बराबर की