-
Advertisement
भारत ने जीता पहला अभ्यास मैच, ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हराया
भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला आधिकारिक मैच छह रनों से जीत लिया है। यह मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने 186 रन के स्कोर को डिफेंड किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम (to australia team) को 180 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। यह मैच आखिरी गेंद तक चला। इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने धारदार गेंदबाजी की। वहीं इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार फील्डिंग की वहीं हर्षल ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर आरोन फिंच को 76 के स्कोर पर बोल्ड कर एक अच्छी शुरुआत की।। शुरू-शुरू में मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। उसे आखिरी की 12 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। वहीं इस दौरान अभी उनके छह विकेट बाकी थे। मगर हर्षल ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद में पासा पलट दिया।
यह भी पढ़ें:SLvNAM: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुआ उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को चटाई धूल
उसने आरोन फिंच को 76 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। यह इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत थी। इसके बाद अगली गेंद पर विराट कोहली ने जबरदस्त फील्डिंग और थ्रो की मदद से टिम डेविड को रन आउट कर दिया। वहीं हर्षल ने इस ओवर में केवल पांच रन दिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट भी गिर गए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन चाहिए थे। इसी दौरान मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने के लिए गए। शमी ने शुरू-शुरू में दो गेंदों पर चार रन दिए। लेकिन इसकी अगली गेंद पर विराट कोहली ने बाउंड्री के पास (near the boundary) कमिंस के हवाई शॉट को न सिर्फ छक्का जाने से रोका बल्कि कैच पकड़कर आउट भी किया। इसकी अगली गेंद पर शमी ने एशटन एगर को रन आउट किया। मैच से लगभग बाहर हो चुकी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंदों पर शमी ने दोहरे झटके दिए और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। वहीं इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। केएल राहुल 57 और सूर्यकुमार यादव 50 की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 186 रन का स्कोर खड़ा किया था।