- Advertisement -
गुवाहाटी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैच की सीरिज के पहले मुकाबले में आज टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने ऋषभ पंत को वनड टीम में मौका दिया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऋषभ पंत पहली बार वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। वहीं, वेस्टइंडीड की ओर से इस मैच में ओशाने थॉमस और चंद्रपॉल हेमराज वनडे में पदार्पण कर रहे हैं। बेशक क्रिस गेल जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी की वजह से कैरेबियाई टीम कागज पर भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद
वेस्टइंडीज: जसन होल्डर (कप्तान), किरेन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच और ओशाने थॉमस
- Advertisement -