- Advertisement -
राजकोट। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। राजकोट की पिच अच्छी है इसलिए टीम इंडिया का फील्डिंग का फैसला सही है।
वहीं, इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में खेलने के साथ ही उनके 100 टी-20 मैच पूरे हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया है।
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/KmSUG7Dmy7 #IndvBan @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
राजकोट में मौसम बिलकुल साफ है। भारत को दिल्ली टेस्ट (Delhi test) में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में अगर भारत ये मुकाबला जीतना चाहता है तो उसे हर हाल में राजकोट मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
- Advertisement -