- Advertisement -
हैदराबाद। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 311 रन पर ढेर कर दिया। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने अपनी पहली पारी में लोकेश राहुल का विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चेतेश्वर पुजारा ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम कल की पहली पारी में महज 16 रन और जोड़कर 311 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज (106) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जेसन होल्डर (52) ने टिककर बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज उमेश यादव रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उमेश के अलावा कुलदीन यादव ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाया।
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका लगा। उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकी और बिशू बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वह उमेश की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और अपने विकेट गंवा बैठे।
- Advertisement -