-
Advertisement
Indian Air Force Day: भारतीय वायुसेना को मिला नया झंडा, ये हुए बदलाव
भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force Day) को नया झंडा मिला है। यह बदलाव 72 वर्ष बाद किया गया है। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पहली बार प्रयागराज में मनाई जा रही है जिसको लेकर बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड के साथ समारोह की शुरुआत की गई। वायुसेना के नए झंडे (Air Force New Flag) का बड़े शानदार तरीके से अनावरण किया गया फिर वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने परेड के दौरान वायु योद्धाओं को शपथ भी दिलाई। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं है।
A momentous day in the annals of #IAFHistory.
On the sidelines of the Annual Air Force Day Parade conducted today morning, the CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari unveiled the new #IAF ensign.
Read more at https://t.co/dUMkfkl0qV#AirForceDay2023#91stAnniversary… pic.twitter.com/UBVAJlBpgR— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2023
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड , मुक्केबाजी में प्रवीण हुड्डा ने जीता ब्रॉन्ज
वायुसेना के झंडे में ये बदलाव
वर्तमान वायु सेना का झंडा नीले रंग (colour of the new air force flag is blue) का है। इसमें ऊपर बाएं कोने पर तिरंगा है, जबकि दाएं कोने पर नीचे वायु सेना का गोल निशान है। गोल आकृति को हटाया गया है जो अंग्रेजों के दौर में भी थी। नया झंडा भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रकट करेगा। नए झंडे में शीर्ष पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक की लाट पर सिंह अंकित है और उसके नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते शब्द है। सिंह के नीचे हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के युद्ध के गुणों को दर्शाता है। हल्के नीले रंग का वलय हिमालयी ईगल को घेरे हुए है, जिस पर लिखा है भारतीय वायु सेना। भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ (Touch The Sky With Glory) हिमालयी ईगल के नीचे देवनागरी के सुनहरे अक्षरों में अंकित है।