- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान (Iran-America) के बीच लगातार गहराते तनाव के बीच भारत की सभी एयरलाइंस (Indian Airlines) ने डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के साथ परामर्श के बाद ईरान के एयरस्पेस (Airspace) में न जाने का फैसला किया है। DGCA ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। ऑपरेटर्स का कहना है कि वे फ्लाइट के वैकल्पिक रूट पर विचार करेंगे। बता दें कि इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस ईरानी एयरस्पेस में न जाने का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारे समक्ष कोई खतरा पैदा होता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
ईरान ने शनिवार को अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस्लामिक गणतंत्र के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का पश्चिम एशिया में अमेरिकी हितों को गहरा नुकसान पहुंचेगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबुलफज़ल शेकरची ने तसनीम समाचार एजेंसी से कहा, ‘ईरान की तरफ एक भी गोली चली तो अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी’। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, इस क्षेत्र में स्थिति ईरान के हक में है। बता दें कि ईरान की ओर से अमेरिका के मानवरहित ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है।
- Advertisement -