Home » देश-दुनिया » भारतीय सेना में नीचे से ऊपर तक होगी डेढ़ लाख नौकरियों में कटौती
भारतीय सेना में नीचे से ऊपर तक होगी डेढ़ लाख नौकरियों में कटौती
Update: Monday, September 10, 2018 @ 6:26 PM
नई दिल्ली। खर्च घटाने और नए एडवांस्ड हथियार, उपकरणों की खरीद के लिए पैसा जुटाने के मकसद से भारतीय सेना अगले 5 साल में डेढ़ लाख नौकरियों में कटौती कर सकती है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कुछ ऐसी यूनिटों को मिलाकर एक साथ करने का विचार किया है, जहां एक ही काम को कई लोग कर रहे हैं। लॉजिस्टिक यूनिट, कम्यूनिकेशन, मरम्मत और दूसरे प्रशासन और सपोर्ट के क्षेत्रों में करीब 50 हजार से ज्यादा सैनिक और अधिकारी ऐसे हैं, जिन पर बहुत कम काम की जिम्मेदारी है। ऐसे में सेना में
छंटनी सिर्फ कनिष्ठ स्तर पर नहीं, बल्कि सेना मुख्यालय में बैठे निदेशक स्तर से की जाएगी।
अभी 50 हजार की छंटनी, बाद में 1 लाख की
सेना के सूत्रों ने बताया कि कुछ यूनिट्स को मिलाकर एक करने से 50 हजार लोगों की छंटनी की जा सकेगी। इसके अगले चरण में 2023 तक एक लाख और लोगों की छंटनी का प्रस्ताव है। इस पर सेना मुख्यालय से अनुमति भी मिल चुकी है।