- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian army) में पहली बार मिलिट्री पुलिस (Military Police) में महिलाओं की भर्ती गुरुवार से शुरू हो गई है। सेना में महिलाओं को सैनिक के रूप में नियमित स्तर पर भर्ती किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पहले बैच में 100 महिलाओं (100 posts) की मिलिट्री पुलिस में भर्ती की जाएगी। सैन्य पुलिस में कुल क्षमता के 20 प्रतिशत के बराबर महिलाएं (Women) होंगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को लड़ाकू बटालियनों में भी दाखिल कराया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिलाओं की भर्ती को मंजूरी दे दी है।
देनी होगी परीक्षा: आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा (Written Test) में भाग लेना होगा। इसके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CEE) होगा। इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा।
उम्र: न्यूनतम 17 और अधिकतम 21 साल की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं।
शिक्षा: 45 फीसदी अंक के साथ कम से कम 10वीं पास हों और हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हो।
शारीरिक मानदंड: नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 142 सेमी होनी चाहिए और उनका अनुपातिक वजन होना चाहिए।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत: फोटो, एडमिट कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, NCC सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, क्लास/जाति प्रमाणपत्र, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
कैसे करें आवेदन: पहली बार भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार joinindianarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्टर करना होगा और इसके बाद वह ऑनलाइन फॉर्म भर सेकेंगे।इसके साथ ही उन्हें ऊपर बताए गए दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
- Advertisement -