- Advertisement -
नई दिल्ली। इश्क की कोई सरहद नहीं, क्योंकि इश्क करने वालों को कोई सरहद रोक भी नहीं सकती। कुछ ऐसा ही मामला तब सामने आया, जब रॉबिन पंवार नाम के लड़के की निगाहें चीन की मिन्हुआ जोंग से टकरा गईं और इश्क के मैदान में भारत-चीन आपस में रिश्तेदार बन गए।
रॉबिन और चीन की रहने वाली मिन्हुआ जोंग एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इश्क आगे बढ़ा और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद रॉबिन और मिन्हुआ ने अपने-अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने भी दोनों की चाहत को देखते हुए इस रिश्ते के लिए हां कर दी। दोनों की यूपी के बागपत में धूमधाम से शादी हो गई।
योग सिखाते हुए लगा प्रेम का रोग
दरअसल रॉबिन पेशे से योगा टीचर हैं और पिछले डेढ़ साल से चीन के तियुडोंग में लोगों को योग सिखा रहे हैं। मिन्हुआ जोंग भी रॉबिन के पास योग सीखने आती थीं। मिन्हुआ एक टीचर हैं और चीन के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। योगा क्लासेस के दौरान दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और शादी करने का फैसला लिया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोनों ने अग्नि के सात फेरे ले लिए। रॉबिन अब मिन्हुआ को प्यार से मानवी बुलाते हैं।
- Advertisement -