- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों के लिए भारतीय मुक्केबाजी लीग (Indian boxing league) अगले दो महीने यानी जुलाई या अगस्त में लॉन्च (Launch) हो सकती है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने मंगलवार को इसके बारे में जानकारी दी। दिल्ली (Delhi) की खेल प्रबंधन कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा, ‘हम चुनाव (Elections) खत्म होने के बाद इसके आयोजन का प्रयास कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से छाए विदेशी क्रिकेटर, वॉर्नर और रबाडा का जलवा
इस टूर्नामेंट में एशियाई चैंपियन बने अमित पंघल, शिव थापा और अनुभवी एल सरिता देवी जैसे भारतीय मुक्केबाज विदेशी मुक्केबाजों से मुकाबला करेंगे। पांडे ने कहा, ‘काफी भारतीय खिलाड़ी पहले ही लीग के लिए अनुबंध कर चुके हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों के साथ अनुबंध करने की प्रक्रिया में हैं जिससे कि मिक्स्ड पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय टीम बना सकें।’ इस प्रतियोगिता को स्टार स्पोर्ट्स प्रसारित करेगा।
- Advertisement -