-
Advertisement
Champions Trophy : पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, अब इस देश में होंगे मुकाबले !
Champions Trophy : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की बड़ी दुविधा अब खत्म होती नजर आ रही है। दरअसल, आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सामने आए अपडेट के अनुसार टीम इंडिया (Team India) अब पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) के लिए अपने मुकाबले श्रीलंका और दुबई (Sri Lanka and Dubai) करवाने की मांग रखी है। दरअसल, भारत और पाक के रिश्तों के चलते बीसीसीआई भी भारतीय टीम को पाक भेजने पाए एतराज जताया था।
INDIAN TEAM IS UNLIKELY TO TRAVEL TO PAKISTAN FOR 2025 CHAMPIONS TROPHY🏆
– CT 2025 LIKELY TO BE HELD IN HYBRID MODEL JUST LIKE ASIA CUP 2023 👀
– BCCI wants ICC to Host Indian Matches in Dubai 🇦🇪 or Sri Lanka 🇱🇰 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/btSfbYbch6
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 11, 2024
19 फरवरी से 9 मार्च तक होंगे मैच
वहीं, अब बीसीसीआई (BCCI) आईसीसी (ICC) से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में करवाने के लिए कहेगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एक टेंटेटिव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को तारीखों और स्थानों के साथ प्रस्तावित फिक्सचर लिस्ट भेजी है। जिसके अनुसार, आठ टीमों का यह टूर्नामेंट तीन जगहों पर होगा, जिसमें कराची, रावलपिंडी (Karachi, Rawalpindi) और लाहौर में 19 फरवरी से 9 मार्च तक मैच होंगे। 19 फरवरी को ट्रॉफी का आगाज, जबकि 9 मार्च को फाइनल होगा। यह मैच 50 ओवर के प्रारूप वाला होगा। इस ट्रॉफी में पिछले साल के वनडे विश्व कप की टॉप आठ टीमें दमखम दिखाएंगी। जिसको ग्रुप ए और बी में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में खेलेगी जिसमें से एक टीम का कब्जा ट्रॉफी पर होगा।
ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप-बी : इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
नेशनल डेस्क