- Advertisement -
अमृतसर। भारत व पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) से जुड़े तकनीकी व अन्य अहम मामलों पर अंतिम निर्णय के लिए दूसरे दौर की बैठक वाघा बॉर्डर पर शुरू हो चुकी है। उसके पहले इस बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल अटारी बॉर्डर पर पहुंचा। उधर, पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल की अध्यक्षता में 20 अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है।
भारतीय अधिकारियों की ओर से खालिस्तानियों को करतारपुर कॉरिडोर की बैठकों से दूर रखने और इसे आतंक मुक्त रखने का मुद्दा (Issue) उठाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों की अनुमति, गुरुपर्वों और विशेष ऐतिहासिक मौकों पर 10 हजार श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिब के दर्शन की मांग, श्रद्धालुओं की एंट्री फीस पर भी बैठक (meeting) में चर्चा होगी।
बैठक में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख पर सहमति बन सकती है। जाहिर है कि करतारपुर कॉरिडोर को 22 नवंबर को होने वाली गुरु नानक की 550वीं जयंती से पहले शुरू होना है, लेकिन भारत ने अपने हिस्से के काम को तेजी से निपटा दिया है पर पाकिस्तान इस पर लगातार पेच फंसा रहा है।
- Advertisement -