- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दिए जाने वाले राजनयिक पहुंच (काउंसलर एक्सेस) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के प्रस्ताव को मान लिया गया है। भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) से मिलने के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, दो घंटे का समय जाधव से मिलने के लिए दिया गया है।
इससे पहले भारत ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सही माहौल उपलब्ध कराएगा ताकि बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के आदेशों की भावना के अनुरूप हो सके। विएना संधि के मुताबिक और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का पालन करते हुए पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दे रहा है। पाकिस्तान की तरफ से पहले भी इसका ऑफर दिया गया था, लेकिन इसमें उसने कुछ शर्तें जोड़ दी थीं जिसका भारत ने विरोध किया था। रविवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर कॉन्सुलर एक्सेस की जानकारी दी।
- Advertisement -